ऑटो स्पेयर पार्ट्स का बिजनेस कैसे शुरू करे? कितना होगा लाभ और कितना मिलेगा मार्जिन जानिए सभी जानकारी

अब इतने सारे वाहन होंगे तो उनकी सर्विस कराने के लिए ऑटोमोबाइल्स स्पेयर पार्ट्स की जरूरत तो सबको ही पड़ेगी

इस ब्लॉग में हम बात करेंगे की ऑटो स्पेयर पार्ट्स बिजनेस क्या होता है और Auto Spare Parts ka Business कैसे शुरू करें, इसमें कितना मार्जिन मिलेगा और क्या लाभ होगा

ऑटो स्पेयर पार्ट्स क्या होते हैं?

स्पेयर पार्ट्स गाड़ी या दो पहिया वाहन के वह जरूरी पार्ट्स होते हैं जिन्हें सर्विस पर या फिर कुछ हजार किलोमीटर गाड़ी चलने के बदलना बहुत ही आवश्यक होता है

गाड़ियों के पार्ट्स की लिस्ट

  • Battery
  • Air Filter
  • Oil Filter
  • Engine Fan
  • Steering Wheel
  • Wipers
  • Axle
  • Piston
  • Brakes
  • Transmission
  • Clutch
  • Shocker
  • Spark Plug
  • Muffler
  • Radiator
  • Fuel Injector
  • Windscreen Glass
  • Front Lights
  • Tail Lights
  • Bulb

ऐसे और भी बहुत सारे पार्ट्स हैं जिनको या तो सर्विस पर या खराब होने पर बदलवानाआवश्यक होता है।

मोटरसाइकल के पार्ट्स

  • Seat Cover
  • Clutch Plate
  • Pressure Plate
  • Rim
  • Clutch Lever
  • Brake Lever
  • Gear Shifter
  • Engine Oil
  • Foot Paddle
  • Chain
  • Chain Cover
  • Carborator
  • Piston
  • Brakes Pad
  • Side Stand
  • Center Stand
  • Head Lights
  • Odometre
  • Fuel Tank
  • Mud Gaurd

और भी कई तरह के Auto Spare Parts hote Hain होते हैं।

सही जगह का चयन

आप कोई सा भी बिजनेस शुरू करें, उसमें जगह की अहम भूमिका रहती है स्पेयर पार्ट्स का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको अपने एरिया की कार मार्केट में या फिर कार मार्किट के आस पास एक दुकान और एक गोडाउन लेना पड़ेगा

और इसके साथ-साथ आपको कर मैकेनिक से कांटेक्ट भी बनाकर रखने होंगे ताकि सभी Car Mechanic कस्टमर को आपकी दुकान पर सामान लेने भेजें

इसके बदले में आप मैकेनिक को कुछ कमीशन या फिर समय-समय पर कोई गिफ्ट भी दे सकते हैं जिससे आपकी सेल और बढ़ जाएगी, ज्यादातर मार्केट में सभी सेलर्स ऐसा ही करते हैं।

Read More Article फ्रीलांसिंग का काम कैसे शुरू करें ?

कितनी लागत की जरूरत पड़ेगी?

आपको ऑटो स्पेयर पार्ट्स का बिजनेस शुरू करने के लिए कम से कम 8 से 10 लख रुपए की इन्वेस्टमेंट करनी होगी जिसमें आपकी दुकान का और गोदाम का किराया भी शामिल है

अगर आप ज्यादा इनवेस्टमेंट के साथ बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो वह भी कर सकते हैं लेकिन हम आपको सलाह देंगे कि आप पहले कम इन्वेस्टमेंट के साथ ही इस बिजनेस को शुरू करें जब आपका काम चलने लगे फिरआप अपने बिजनेस में धीरे-धीरे इन्वेस्टमेंट करके अपने बिजनेस को और बड़ा कर सकते हैं

ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बिजनेस कोई सा भी हो उसमें रिस्क तो रहता ही है इसलिए आप कम निवेश के साथ इस बिज़नेस को शुरू करें।

ऑटो स्पेयर पार्ट्स का बिजनेस शुरू करने के लिए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन

ऑटो स्पेयर पार्ट्स का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करवाने की आवश्यकता तो नहीं पड़ेगी

आपको सिर्फ टैक्स के लिए टैक्स रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता पड़ेगी और एक TIN यानी टैक्स आईडेंटिफिकेशन नंबर की आवश्यकता पड़ेगी।

लाइसेंस बनवाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंटस

  • ID Proof: आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, या अन्य कोई दूसरा डॉक्यूमेंट
  • Adress Proof: बिजली का बिल, पानी का बिल, राशन कार्ड,आधार कार्ड
  • बैंक खाते की पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • रेंट एग्रीमेंट अगर किराए की दुकान है तो
  • ईमेल आईडी
  • आपका फोन नंबर

इसके साथ आपको एक जीएसटी नंबर की भी जरूरत पड़ेगी जिसे आप किसी भी CA (Chartered Accountant) से बनवा सकते हैं।

ऑटो स्पेयर पार्ट्स का सामान कहां से खरीदें?

वैसे तो सभी कंपनी के सेल्समैन आपकी दुकान पर आर्डर लेने के लिए खुद ही आते हैंआप उनकोऑर्डर देकर सामान मंगवा सकते हैं

आप सीधा मैन्युफैक्चरर से या फिर होलसेलर से स्पेयर पार्ट्स का सामान खरीद सकते हैं इसके अलावा आप ऑनलाइन से भी सामान खरीद सकते हैं जहां से भी आपको अच्छा और सस्ता सामान मिले आप वहां से सामान खरीद सकते हैं

ऑटो स्पेयर पार्ट्स में प्रॉफिट और मार्जिन

ऑटो स्पेयर पार्ट्स में आपको 25 परसेंट से लेकर 40% तक मार्जिन मिल जाता हैऔर आप इससे अच्छा खा-सा पैसा कमा सकते हैं

जैसे इंसान को ठीक होने के लिए दवाई की जरूरत पड़ती है ठीक वैसे ही वाहन को ठीक करने के लिए स्पेयर पार्ट्स की जरूरत पड़ती है इसलिए ये वो जरूरी पार्ट्स होते हैं जिन्हें ग्राहक को खरीदना ही पड़ता है।

ऑटो स्पेयर पार्ट्स का बिजनेस करने के फायदे

  • इस बिजनेस में आपको मार्केटिंग करने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि कस्टमर खुद आपके पास चलकर आएगा।
  • इसमें आपको गाड़ियों की नई टेक्नोलॉजी के बारे में भी जानने को मिलेगा।
  • यह बिजनेस सीधा वाहन उद्योग से जुड़ा हुआ है तो जैसे-जैसे वाहनों कीमांग बढ़ेगी वैसे-वैसे स्पेयर पार्ट्स की भी मांग बढ़ेगी।
  • इस बिजनेस में आपको नुकसान होने के चांसेस बहुत कम है क्योंकि यह सीधा नई टेक्नोलॉजी के साथ जुड़ा हुआ है टेक्नोलॉजी की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ रही है।
  • इस बिजनेस के साथ-साथ आप कुछऔर इन्वेस्टमेंट करके अपना खुद का गैरेज भी खोल सकते हैं।

ऑटो स्पेयर पार्ट्स का बिजनेस करने के लिए कितना स्टाफ लगेगा।

आप शुरुआत मेंअपने स्पेयर पार्ट्स के बिजनेस को एक या दो स्टाफ से शुरू कर सकते हैंऔर इसके अलावा आप फ्रेशर स्टाफ के साथ भी शुरू करते हैं क्योंकि इसमें किसी भी तरह की स्किल नहीं चाहिए होती है वह धीरे-धीरे काम को सीख जाते हैं इससे आपको कम सैलरी में स्टाफ मिल जाएंगे।

उसके बाद जैसे-जैसे आपका बिजनेस आगे बढ़ेगा वैसे-वैसे आप अपने अनुसार स्टाफ को बढ़ा सकते हैं।

रिस्क/Risk

  • वैसे तो ऑटो स्पेयर पार्ट्स बिजनेस में ज्यादा रिस्क और जोखिम नहीं रहता है बस थोड़ा सा रिस्क इस बात का रहता है कि गलती से आप कस्टमर को कोई गलत समान ना दे दें इसलिए आपको थोड़ी बहुत स्पेयर पार्ट्स की नॉलेज होना भी जरूरी है।
  • मार्केट में आपके कंपीटीटर भी होते हैं इसलिए आपको कंपटीशन भी देखने को मिलेगाआप कंपटीशन को कम करने के लिएअपने कस्टमर को कुछ कम रेट में सामान को बेच सकते हैं ताकि कस्टमरआप से लंबे समय तक जुड़ा रहेऔर आपका रिस्क भी थोड़ा काम हो जाए।
  • आपको अपने बिजनेस को कार मार्केट में या कार मार्केट के आस-पास ही शुरू करना है क्योंकि स्पेयर पार्ट्स की डिमांड मार्केट में ही रहती है।
  • कार मार्केट से अलग इस बिजनेस को शुरू करने में थोड़ा जोखिम हो सकता है।

डिमांड के हिसाब से रखें स्पेयर पार्ट्स

ऑटो स्पेयर पार्ट्स बिजनेस में आपको डिमांड के हिसाब से स्पेयर पार्ट्स रखने होंगे क्योंकि इस नई टेक्नोलॉजी में रोज नई गाडियां लांच होती रहती हैं और उनके स्पेयर पार्ट्स भी बदलते रहते हैं तो ऐसे मैं आपको नई टेक्नोलॉजी के स्पेयर पार्ट्स भी रखना बहुत ही आवश्यक हैं।

जिससे कि आपके यहां से आपका कस्टमर वापस न जाए।

Leave a Comment